Breaking News

Aditya L-1 Launch: एक बार फिर इसरो ने रचा इतिहास, 125 दिनों के सफर के बाद पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट

Aditya L-1
Spread the love
इसरो ने आज देश का पहला सौर मिशन ‘Aditya L-1‘ को सफलता पूर्वक लॉन्च किया। आदित्य मिशन के लॉन्च के बाद पूर्व स्पेस सेंटर में तालियों की गुंज थी। इस मिशन को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्री हरि कोटा के लॉन्च किया गया। इसके सफल लॉन्च के बाद सभी वैज्ञानिक और इसरो चीफ एस सोमनाथ तालिया बजा रहे थे। इस मिशन को इसरो ने पीएसएलवी सी57 रॉकेट को मदद से लांच किया है।
Aditya L-1

21 जुलाई को अजमेर की रिया रागानी ने 21 घंटे में 21 हजार शब्दों की अपनी किताब लिखी और रच दिया इतिहास

Aditya L-1 125 दिनों के सफर के बाद पहुंचेगा मंजिल पर

इस मिशन के यान ने लांचिंग के तीन चरणों को पार कर लिया है। यह रॉकेट पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित L-1 पॉइंट तक जाएगा। इस पॉइंट पर पृथ्वी और सूर्य के बीच का ऐसा गुरुत्वाकर्षण होता है जो स्पेसकार्फ्ट को बैलेंस बनाए रखेगा। इस पॉइंट से स्पेसक्राफ्ट सूर्य की परिक्रमा कर नई खोज करेगा ।
Aditya L-1

सभी वैज्ञानिक की धड़कने बड़ गई थी लॉन्च के पहले

इसरो के सभी वैज्ञानिक की निगाहे Aditya L-1 के लॉन्च के पहले कमांड स्क्रीन पर टिकी हुई थी। फिर कुछ समय पश्चात कमांड सेंटर से लांचिंग के लिए काउंटडाउन शुरू हुआ। फिर इसरो के बाहुबली रॉकेट PSLV C-57 Aditya L-1 को लेकर आसमान में उड़ गया। हजारों लोगों ने इस नजारे को कैमरे में भी कैद किया।
Aditya L-1
See also  दान पात्र में मिला 100 करोड़ का चेक, कैश कराने बैंक पहुंचा मंदिर प्रशासन तो हो गया हैरान

One thought on “Aditya L-1 Launch: एक बार फिर इसरो ने रचा इतिहास, 125 दिनों के सफर के बाद पहुंचेगा स्पेसक्राफ्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *