Breaking News

लोकसभा आम चुनाव 2024जिला कलक्टर ने किया सावर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Spread the love


केकड़ी, 22 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सावर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा सोमवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा लिया गया ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि सोमवार को सावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरवरपुरा ,घटियाली , बाजटा एवं टांकावास स्थित मतदान केंद्रों का अवलोकन किया गया । इस दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना ,कानून व्यवस्था एवं मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखे। मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की निर्धारित एसओपी गाइड लाइन का पालन करें।
उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें ।
इस अवसर पर तहसीलदार सावर श्री भोपाल मीणा, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री मातादीन मीणा , पुलिस अधिकारी ,बीएलओस, अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।

See also  बद्रीपुरा में 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *