Breaking News

मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व चुनाव के आशय से आये बाहरी लोगो को जिले मे नही ठहरने हेतु पुलिस की कडी चैकिंग व निगरानी अभियान शुरू..!!

Spread the love

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना IPS ने बताया कि लोकसभा चुनाव, 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व चुनाव के आशय से आये बाहरी लोगो की पुलिस टीमो द्वारा जांच का अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद बाहरी लोगों की जांच हेतु बाहरी राज्यो/जिलों की तरफ से आने वाले वाहनों व उसमें सवार लोगों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस मोबाईल पार्टीयो द्वारा गांव, कस्बे व शहरो मे गश्त एवं निगरानी रखते हुए होटल, ढाबा, सराय, धर्मशाला, गैस्ट हाउस, फार्म हाउस आदि की सघंन जांच की जाकर निगरानी रखी जायेगी। जांच के दौरान चुनाव आशय से बाहर का कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी
आमजन से अपील की जाती है कि निर्वाचन क्षैत्र के बाहर के व्यक्ति समय पर अपने अपने जिले मे प्रस्थान कर निर्वाचन आयोग के निर्देशो की पालना करे
होटल, ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस मालिक/संचालको से अपील की जाती है कि मतदान प्रचार समाप्त होने के बाद जिले से बाहर के ठहरने वाले ऐसे व्यक्तियो को ठहरने के कारण का खुलासा करने व आईडी प्रुफ की प्रति ली जावे तथा इसकी सूचना थाना/चौकी व पुलिस नियंत्रण कक्ष को देवे

See also  आग से बेटियों की शादी का सामान और गहने जले:चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी, 10 लाख के नुकसान का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *