Breaking News

लोकसभा आम चुनाव-2024मतदान दल हुए रवाना

Spread the love


अजमेर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। गुरूवार को सभी मतदान दल मतदान सामग्री लेकर राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा से रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग आॅफिसर डाॅ भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त दल निर्धारित स्थानों के लिए गुरूवार को रवाना हुए। राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय से समस्त दल रवाना हुए। जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि इसका प्रथम सत्रा प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तथा द्वितीय सत्रा प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 98-किशनगढ़, 103-ब्यावर, 104-मसूदा एवं 105-केकड़ी के लिए नियुक्त मतदान दल कार्मिक एवं सेक्टर मजिस्टेªट्स प्रशिक्षण के प्रथम सत्रा में तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 99-पुष्कर, 100-अजमेर उत्तर, 101-अजमेर दक्षिण एवं 102-नसीराबाद के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्टेªट्स द्वितीय सत्रा में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें निर्वाचन सामग्री सुपुर्द की गई।
उन्होंने बताया कि तृतीय प्रशिक्षण मंें मतदान दलों के सभी सदस्य सम्मिलित हुए। मतदान दल के सभी सदस्य पीआरओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं पुलिसकर्मी बूथवार एक साथ बैठे। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण उनकी बैठक व्यवस्था में ही किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्रा प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक हुआ। इसमें 1232 मतदान दलों ने भाग लिया। इनमें किशनगढ़ के मतदान केन्द्र कुल 281 (मूल-268 एवं सहायक-13), मसूदा के मतदान केन्द्र कुल 282 (मूल-278 एवं सहायक-4), ब्यावर में मतदान केन्द्र कुल 286 (मूल-276 एवं सहायक-10), केकड़ी के मतदान केन्द्र कुल 271 (मूल-267 एवं सहायक-4) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 112 थे। इन्होंने प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मतदान दल सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान किया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण सत्रा प्रातः 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित हुआ। इसमें 953 मतदान दलों ने भाग लिया। इनमें अजमेर दक्षिण के मतदान केन्द्र कुल 186 (मूल-184 एवं सहायक-2), अजमेर उत्तर के मतदान केन्द्र कुल 201 (मूल-194 एवं सहायक-7), पुष्कर के मतदान केन्द्र कुल 245 (मूल-241 एवं सहायक-4), नसीराबाद के मतदान केन्द्र कुल 234 (मूल-229 एवं सहायक-5) तथा आरक्षित मतदान दल कुल 87 थे। ये दल दोपहर एक बजे मतदान सामग्री प्राप्त कर गन्तव्य के लिए रवाना हुए। दूदू विधानसभा क्षेत्रा के मतदान दल जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि एकीकृत अजमेर में कुल 1240 मतदान लोकेशन पर 1937 मूल मतदान केन्द्र तथा 49 सहायक मतदान केन्द्र हो गए है। इस प्रकार जिले मेें कुल 1986 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 181, पुष्कर में 245, अजमेर उत्तर में 201, अजमेर दक्षिण में 186, नसीराबाद में 234, ब्यावर में 286, मसूदा में 282, केकडी में 271 मतदान केन्द्र हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्रा में 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 10 लाख 14 हजार 988 पुरूष, 9 लाख 80 हजार 684 महिला तथा 27 तृतीय लिंग मतदाता है। विधान सभा क्षेत्रा दूदू में कुल 2 लाख 55 हजार 176 में से एक लाख 31 हजार 459 पुरूष, एक लाख 23 हजार 716 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में कुल 2 लाख 85 हजार 473 में से एक लाख 46 हजार 558 पुरूष, एक लाख 38 हजार 913 महिला एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा पुष्कऱ में कुल 2 लाख 54 हजार 145 में से एक लाख 30 हजार 28 पुरूष, एक लाख 24 हजार 116 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर में कुल 2 लाख 12 हजार 958 में से एक लाख 6 हजार 869 पुरूष, एक लाख 6 हजार 74 महिला एवं 15 तृतीय लिंग मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रा अजमेर दक्षिण में कुल 2 लाख 12 हजार 822 में से एक लाख 6 हजार 167 पुरूष, एक लाख 6 हजार 654 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा नसीराबाद में कुल 2 लाख 35 हजार 118 में से एक लाख 19 हजार 662 पुरूष, एक लाख 15 हजार 453 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा मसूदा में कुल 2 लाख 75 हजार 317 में से एक लाख 40 हजार 114 पुरूष, एक लाख 35 हजार 200 महिला एवं 3 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा क्षेत्रा केकड़ी में कुल 2 लाख 64 हजार 690 में से एक लाख 41 हजार 131 पुरूष, एक लाख 34 हजार 558 महिला एवं एक तृतीय लिंग मतदाता है।
उन्होंने बताया कि 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 58 हजार 866 है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्रा दूदू में 8201, किशनगढ़ में 8706, पुष्कर में 7292, अजमेर उत्तर में 5411, अजमेर दक्षिण में 5373, नसीराबाद में 7359, मसूदा में 8457 तथा केकडी मेेें 8067 मतदाता 18 से 19 वर्ष के है। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 44 हजार 483 है। इसके अनुसार विधानसभा क्षेत्रा दूदू में 6752, किशनगढ़ में 6141, पुष्कर में 5707, अजमेर उत्तर में 4931, अजमेर दक्षिण में 5079, नसीराबाद में 5025, मसूदा में 4809 एवं केकड़ी में 6039 मतदाता 80 वर्ष की आयु से अधिक है।
उन्होंने बताया कि जिले में 64 महिला प्रबन्धित, 8 दिव्यांग प्रबन्धित तथा 64 युवा प्रबन्धित बूथ स्थापित किए गए है। युव बूथों के लिए तैनात मतदान दलों के कार्मिकों में विशेष उत्साह नजर आया। इनके द्वारा पहली बार मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर गर्व का अनुभव किया ।

See also  राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवसउपभोक्ता कर सकते है शिकायत- श्री दिनेश चतुर्वेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *