Breaking News

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल स्टोर और गोदाम से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

उदयपुर : डीएसटी और हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल स्टोर और किराए के गोदाम में छापा मार करीब डेढ करोड रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की है। मौके से अभियुक्त कमलेश पटेल पुत्र प्रेमाराम निवासी कुराबड को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह व सीओ नगर पूर्व शिप्रा राजावत के सुपरविजन में एसएचओ हिरणमगरी दर्शन सिंह और डीएसटी द्वारा आरोपी कमलेश पटेल के मेडिकल स्टोर एवं किराए के गोदाम में छापा मारा गया। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह यदुवंशी व नेहा बंसल को भी बुलाया गया।
भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, टैबलेट और गांजा बरामद

एसपी यादव ने बताया कि टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी कमलेश पटेल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में एसएचओ दर्शन सिंह, डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह, औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह यदुवंशी व नेहा बंसल, हेड कांस्टेबल वसना राम, देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल आनंद सिंह, रामजीलाल व किरण कुमार शामिल थे। इस कार्रवाई में डीएसटी के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह और कांस्टेबल उपेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

See also  6 साल के मासूम की आंख का सफल ऑपरेशन:चिड़िया द्वारा आंख में चोंच मारने से चली गई थी रोशनी

One thought on “उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मेडिकल स्टोर और गोदाम से डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *