Breaking News

6 साल के मासूम की आंख का सफल ऑपरेशन:चिड़िया द्वारा आंख में चोंच मारने से चली गई थी रोशनी

Spread the love


उदयपुर
गीतांजली निजी हॉस्पिटल में 6 साल के बच्चे की आंख का रविवार को सफल ऑपरेशन किया गया।
गीतांजली निजी हॉस्पिटल में 6 साल के बच्चे की आंख का रविवार को सफल ऑपरेशन किया गया। राजसमंद निवासी 6 वर्षीय बच्चे की आंख में चिड़िया ने चोंच मार दी थी। जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई थी। ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ गई। माता-पिता बच्चे को गीतांजली निजी हॉस्पिटल लेकर आए।

यहां आने पर बच्ची को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि मेहता ने तुरंत भर्ती कर बेहोश करके ऑपरेशन किया। यह जटिल ऑपरेशन लगभग एक घंटा चला। इस सफल ऑपरेशन को करने वाली टीम में नेत्र रोग विशेज्ञ डॉ ऋषि मेहता, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ करुणा शर्मा , रेजिडेंट डॉ अनुराग, डॉ आकांक्षा, डॉ मणि, डॉ रेणु, डॉ गीतिका, नर्स तरुणा माली शामिल थे।

रोगी का कॉर्नियल टीयर का ऑपरेशन कर रिपेयर किया गया| बच्चे की आंख की रोशनी वापस पहले जैसे वापिस आ चुकी है। रोगी को ऑपरेशन के पांच दिन बाद छुट्टी मिल चुकी है। बच्चा और उसके माता-पिता बहुत खुश हैं।

6 साल के मासूम की आंख का सफल ऑपरेशन चिड़िया द्वारा आंख में चोंच मारने से चली गई थी रोशनी

गीतांजली निजी हॉस्पिटल में 6 साल के बच्चे की आंख का रविवार को सफल ऑपरेशन किया गया। राजसमंद निवासी 6 वर्षीय बच्चे की आंख में चिड़िया ने चोंच मार दी थी। जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई थी। ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ गई। माता-पिता बच्चे को गीतांजली निजी हॉस्पिटल लेकर आए। यहां आने पर बच्ची को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि मेहता ने तुरंत भर्ती कर बेहोश करके ऑपरेशन किया। यह जटिल ऑपरेशन लगभग एक घंटा चला। इस सफल ऑपरेशन को करने वाली टीम में नेत्र रोग विशेज्ञ डॉ ऋषि मेहता, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ करुणा शर्मा , रेजिडेंट डॉ अनुराग, डॉ आकांक्षा, डॉ मणि, डॉ रेणु, डॉ गीतिका, नर्स तरुणा माली शामिल थे।

रोगी का कॉर्नियल टीयर का ऑपरेशन कर रिपेयर किया गया| बच्चे की आंख की रोशनी वापस पहले जैसे वापिस आ चुकी है। रोगी को ऑपरेशन के पांच दिन बाद छुट्टी मिल चुकी है। बच्चा और उसके माता-पिता बहुत खुश हैं।

See also  रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से दिनदहाड़े 6 लाख रुपए की लूट:बाइक सवार दो बदमाश बैग छीनकर भागे, ऑटो में साथ बैठा था एक युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *