Breaking News

8 को वाहन रैली और 14 को सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक सम्पन्न

आगामी कार्यक्रमों एवं शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा

केकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक गुरुवार को उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ की अध्यक्षता में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

उपशाखा मंत्री संजय वैष्णव ने बताया कि नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर संगठन द्वारा 8 अप्रेल को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारी तय की गई। उन्होंने बताया कि रैली शाम 6 बजे नगरपरिषद से प्रारम्भ होकर अजमेरी गेट, निर्मलेश्वर महादेव मन्दिर, चारभुजा मन्दिर, सूरजपोल गेट, रामदेव बस्ती, भैरू गेट के पश्चात शनि मंदिर होते हुए वापस पटेल मैदान पहुंचकर सम्पन्न होगी।

See also  बांध की पाल पर नहाने के दौरान हादसा, डूबने से दो सगे भाई बहनो की मौत

सावर उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत ने बताया कि 14 अप्रेल को भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में केकड़ी एवं सावर उपशाखा द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाएगा, जिसमें 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने अधिशेष शिक्षकों को 5-6 माह से वेतन नही मिलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान हेतु प्रयास करने की बात कही। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों नव संवत्सर, डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती सहित होली स्नेह मिलन एवं जनमत परिष्कार के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। कार्यक्रमों की सफलता को लेकर सभाध्यक्ष गोपाललाल रेगर ने भी अपने सुझाव दिए।

See also  कोमल कुमावत देवलियाखुर्द का कबड्डी 14 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह, सेवनिवृत्त शारीरिक शिक्षक ईद मोहम्मद, जिला शारीरिक शिक्षक सदस्य मदनमोहन परेवा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामबाबू स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष भागचन्द लखारा, हारून रशीद अंसारी, हीरालाल सामरिया, मनीष दाधीच, दिनेश कुमार वैष्णव सहित उपशाखा के कई शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *